न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)नीमराना उपखंड में माजरी खुर्द गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को हरियाली संकल्प अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ और ग्रामीणों ने मिलकर विद्यालय को हरित विद्यालय बनाने का संकल्प लिया।

प्रधानाध्यापक दानसिंह यादव ने बताया कि अभियान के तहत आम, जामुन, आंवला, किल्ला, चंपा, मालती एवं बबूल सहित सैकड़ो कई प्रकार के पौधे लगाए गए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण कदम है, जिससे बच्चों में भी हरियाली के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।

पौधारोपण कार्यक्रम में ग्राम विकास अध्यक्ष कंवर सिंह यादव, अश्विनी यादव,सोम सिंह यादव, सत्यप्रकाश यादव, मनीष यादव, सुरेश यादव सहित विद्यालय स्टाफ की रेखा यादव, रिनी यादव, सुमन यादव, नेहलता शर्मा, बीना यादव,पिंकी,राजबाला,रामधन सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।