कायसा गांव की सवाई चक भूमि से सरसों की फसल काटकर चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

20250323 1321081805556846002148212

20250323 1321081805556846002148212
screenshot 20250323 153733 gallery3878299927843262371

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के कायसा गांव में सवाई चक भूमि पर खड़ी सरसों की फसल काटकर चोरी करने के मामले में आज रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नीमराना एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि थाने में पटवारी मनजीत कुमार (35) पुत्र समुंदर सिंह यादव निवासी हुड़िया खुर्द थाना मांडन ने मामला 18 मार्च को दर्ज कराया की खसरा नंबर 1830, 1829 ,1793, 1831 पर धारा 91 एल आर के तहत 17 मार्च को तहसीलदार नीमराना के आदेश के अनुसार नीलामी होनी थी। लेकिन उससे पूर्व सरसों की बाई हुई फसल को अज्ञात लोग काटकर चोरी कर ले गए।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बंदगी राम(48) पुत्र रामावतार यादव निवासी कायसा तथा सतपाल (42)पुत्र रामावतार निवासी कायसा पुलिस थाना नीमराना जिला कोटपूतली बहरोड को गिरफ्तार किया है।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply