
न्यूज़ चक्र/भिवाड़ी। भिवाड़ी में कल देर रात पुलिस और गौ–तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। गौरक्षकों को सूचना मिली थी कि एक पिकअप में गायों को ठूंसकर हरियाणा ले जाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही गौरक्षक सक्रिय हुए और आरटीओ ऑफिस क्षेत्र में घेराबंदी कर पिकअप को रोक लिया। तलाशी में एक गाय लदी मिली, जबकि तस्कर अन्य गायों को जबरन चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। मौके से हरियाणा के टाई गांव निवासी कुख्यात तस्कर राहुल और सोहिल, तथा नूंह निवासी अनीश और तारीफ को पकड़कर पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को हिरासत में लिया और गाय को सुरक्षित निकालकर गोशाला भिजवाया। एसपी प्रशांत किरण ने बताया कि पुलिस को पहले ही मुखबिर से तस्करों की मूवमेंट की जानकारी थी। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, आरोपियों ने पिकअप छोड़कर भागने का प्रयास किया और इसी दौरान पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला और चारों को धर दबोचा। भागते समय हुए टकराव में आरोपियों को हल्की चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
आरोपियों में राहुल सबसे कुख्यात बताया जा रहा है, जिस पर चोरी, नकबजनी, लूट, हत्या के प्रयास सहित गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे गौ–तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चैन, रूट और फाइनेंसिंग पैटर्न की जानकारी जुटा रही है।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भिवाड़ी–तिजारा क्षेत्र लंबे समय से गौ–तस्करी का सक्रिय रूट रहा है, जहां से पशुओं को हरियाणा और मेवात की ओर भेजा जाता है। पुलिस का दावा है कि देर रात की इस कार्रवाई ने सक्रिय गिरोहों पर बड़ा प्रभाव डाला है। आने वाले दिनों में पुलिस ऐसे नेटवर्क के खिलाफ और अधिक कठोर व सघन अभियान चलाने की तैयारी में है, ताकि पूरे गौ–तस्करी तंत्र को जड़ से खत्म किया जा सके।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




