श्री श्री 1008 श्री बाबा जाट वाला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन

img 20250517 wa00403767421830806016729

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) मुंडावर। मनेठी जालावास में श्री 1008 श्री बाबा जाट वाला मंदिर में बाबा जांट वाला की मूर्ति एवं श्री हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 14 से 18 मई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत 17 मई शनिवार को प्रात: 8:00 बजे मंदिर प्रांगण से बाबा जाट वाले की मूर्ति व श्री हनुमान जी महाराज की मूर्ति की नगर फेरी का आयोजन किया गया और महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई।

img 20250517 wa00403767421830806016729

कलश यात्रा का शुभ आरंभ ग्राम पंचायत जालावास के सरपंच अजीत यादव, बाबा मैडा वाला मंदिर के महंत घनश्याम यति जी महाराज, बाबा जाट वाले कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर यादव, कमेटी के व्यवस्थापक एडवोकेट संजय शर्मा, उप सरपंच सुरेश मिश्रा, गुरुग्राम से हंसराज शर्मा, गुरु दयाल यादव, देशराज यादव, राजू शर्मा, ईश्वर शर्मा, आदि द्वारा यात्रा का शुभारंभ किया गया मेला कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर यादव मौजूद रहे।

मेला कमेटी व्यवस्थापक एडवोकेट संजय शर्मा ने बताया कि बाबा का विशाल मेला 27 मई 2025 को आयोजित होगा। इस मेले में देसी घी की प्रसादी भंडारा और हरियाणवी कलाकार संजय पटेल एंड पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, बाबा जाट वाले की मूर्ति और श्री हनुमान जी कि मूर्ति का अनावरण भी किया जाएगा।17 मई को आयोजित नगर फेरी और कलश यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

27 मई को आयोजित होने वाले मेले में देसी घी की प्रसादी भंडारा और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बाबा जाट वाले की मूर्ति और श्री हनुमान जी कि मूर्ति का अनावरण किया जाएगा।आचार्य मनीष शास्त्री, विजय शास्त्री, अभिषेक वैद पार्टी, महेश वेद पार्टी और योगेश शास्त्री इस कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

20250517 0924421183896377467183190

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *