

नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में आज भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) 0के बीच मैच खेला जा रहा है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जा रहा है। इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां कप्तान रोहित ने टीम इंडिया को शुभमन गिल के साथ मिलकर शानदार शुरुआत दी। लेकिन फिर वह 40 रन बनाकर आउट हो गए। वह साउथ अफ्रीका के स्टार गेंदबाज कसिगो रबाडा (Kagiso Rabada) के शिकार हुए। इसी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रबाडा ने रोहित को सबसे ज़्यादा बार आउट किया है।
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दिए हैं। उन्होंने भारत को लगभग हर मैच में बेहतरीन शुरुआत दी है। वह जिस तरह से टीम इंडिया को तेज़ शुरुआत देते हैं, वह कई बार भारत के लिए फायदेमंद साबित हुआ। कभी-कभी उनका आउट हो जाना टीम इंडिया को मुश्किलों में भी डाल देता है। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेज़ शुरुआत देने के बाद रोहित शर्मा रबाडा का शिकार बने। ऐसा करके रबाडा ने उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 बार आउट किया है।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक बार आउट किया
- 12 के रबाडा*
- 11 टी साउथी
- 10 ए मैथ्यूज
- 9 एन ल्योन
- 8 टी बोल्ट
बात करें इस मुकाबले की तो, रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां रोहित शर्मा शुभमन गिल ने टीम को तेज़ शुरुआत दी। हालांकि, रोहित शर्मा 24 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए। जिसमें उनके दो छक्के और चार चौके शामिल है। उनके बाद शुभमन गिल भी साउथ अफ्रीका के केशव महाराज का शिकार बने और 24 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्के जड़े।
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.