
राजस्थान पुलिस के जवान मोहित यादव की नीमराना हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत
छुट्टी काटकर जयपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) । नीमराना जयपुर हाईवे पर आज सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे बस के इंतजार में खड़े राजस्थान पुलिस के जवान मोहित यादव को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

पास से निकल रहे नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सांसेडी गांव के नीरज यादव ने बताया कि उनका भतीजा मोहित यादव (23) पुत्र राजकुमार यादव गांव से जयपुर ड्यूटी जाने के लिए निकला था। मोहित को उसका छोटा भाई हिमांशु नीमराना मोड बस में बैठाने आया था।
हिमांशु बड़े भाई पुलिस कांस्टेबल मोहित यादव को छोड़कर वापस घर की तरफ चला गया। मोहित यादव राजस्थान पुलिस में जयपुर में करीब डेढ़ साल से कार्यरत है। छुट्टी काटकर जयपुर जाने के लिए बस के इंतजार में रोड पर खड़ा था, अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। सिर में चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई। मोहित यादव के पिता राजकुमार (50) यादव भी राजस्थान पुलिस में कोटकासिम में कार्यरत है।
मोहित यादव व उनका छोटा भाई हिमांशु केवल दो भाई हैं जबकि बहन नहीं है। मौके पर नीमराना पुलिस पहुंचकर हादसे की जानकारी जुटा रही है। हादसे के दौरान हाईवे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक का शव नीमराना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।