राजस्थान पुलिस के जवान मोहित यादव की सड़क दुर्घटना में हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

img 20250324 wa0040539455770461171203

राजस्थान पुलिस के जवान मोहित यादव की नीमराना हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुई मौत
छुट्टी काटकर जयपुर ड्यूटी के लिए जा रहा था
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

img 20250324 wa0040539455770461171203

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) । नीमराना जयपुर हाईवे पर आज सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे बस के इंतजार में खड़े राजस्थान पुलिस के जवान मोहित यादव को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे मौके पर ही मौत हो गई।

img 20250324 wa00368130953989543280204

पास से निकल रहे नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति के बारे में जानकारी लेकर अस्पताल में पहुंचाया गया। लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सांसेडी गांव के नीरज यादव ने बताया कि उनका भतीजा मोहित यादव (23) पुत्र राजकुमार यादव गांव से जयपुर ड्यूटी जाने के लिए निकला था। मोहित को उसका छोटा भाई हिमांशु नीमराना मोड बस में बैठाने आया था।

हिमांशु बड़े भाई पुलिस कांस्टेबल मोहित यादव को छोड़कर वापस घर की तरफ चला गया। मोहित यादव राजस्थान पुलिस में जयपुर में करीब डेढ़ साल से कार्यरत है। छुट्टी काटकर जयपुर जाने के लिए बस के इंतजार में रोड पर खड़ा था, अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। सिर में चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई। मोहित यादव के पिता राजकुमार (50) यादव भी राजस्थान पुलिस में कोटकासिम में कार्यरत है।

मोहित यादव व उनका छोटा भाई हिमांशु केवल दो भाई हैं जबकि बहन नहीं है। मौके पर नीमराना पुलिस पहुंचकर हादसे की जानकारी जुटा रही है। हादसे के दौरान हाईवे पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक का शव नीमराना सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जाएगी।


    Discover more from News Chakra

    Subscribe to get the latest posts sent to your email.

    Leave a Reply