न्यूज़ चक्र, कोटपुतली। कोटपूतली नगर पालिका चुनाव यूं तो संपन्न हो गए हैं, लेकिन सोशल मीडिया और मीडिया पर अभी भी चर्चा का विषय बने हुए है। वार्ड पार्षदों के चुनाव के तुरंत बाद नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए पार्षदों की, की गई बाड़ाबंदी अब भी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
आपको बता दें कि नगर पालिका चुनाव से पहले सभी पार्षद उम्मीदवारों ने अपने चुनावी पोस्टरों में सेवाभावी, कर्मठ, जुझारू और ‘इमानदार’ छवि होने का वादा करते हुए पोस्टर छपवाया था। लेकिन पार्षद पद चुनाव के बाद अध्यक्ष पद चुनाव से पूर्व पार्षदों के बाड़ाबंदी का हिस्सा बनना, वार्ड वासियों को ‘वोट’ के साथ ‘छल’ लग रहा है।
आपको बता दें कि जहां शहर भर में चाय की थड़ीयों, नाई, मोबाइल व कपड़े की दुकानों में कोटपूतली के पार्षदों की खरीद-फरोख्त व बाड़ाबंदी की चर्चा है, वहीं युवा संगठन युवा रेवोलुशन के अध्यक्ष व किसान नेता मनोज चौधरी ने चुनाव प्रत्याशियों के पोस्टरों पर भी सवाल उठाए हैं। देखिए और सुनिए…
दूसरी ओर पार्षद पद चुनाव के ठीक बाद चेयरमैन पद प्रत्याशी रही कांता सैनी के पति प्रकाश सैनी ने चेयरमैन पद प्रत्याशियों पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे, लेकिन नगर पालिका चेयरमैन पद के मतदान के दिन चेयरमैन पद प्रत्याशी कांता सैनी द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के साथ ही पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने चेयरमैन पद प्रत्याशी कांता सैनी के पति प्रकाश सैनी पर ही सवाल उठा दिए। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, देखिए और सुनिए…
सोशल मीडिया पेज कोटपूतली समाचार की यह तस्वीर भी काफी चर्चा में रही, जिसमें कभी पक्ष- विपक्ष की भूमिका निभाने वाले नेताओं को एक फ्रेम में, एक साथ, एक मंच पर दिखाया गया है।