विकसित भारत व विकसित राजस्थान बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है- राठौड़<br>

विकसित भारत व विकसित राजस्थान बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है- राठौड़

Read Time:6 Minute, 18 Second

जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम हुआ आयोजित

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ तथा विधायक हंसराज पटेल ने किया सम्मानित

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली- बहरोड़, 16 फरवरी। जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम शुक्रवार को राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटपूतली में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में आमजन, जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संवाद सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

विकसित भारत व विकसित राजस्थान बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है- राठौड़<br>

जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ व कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल तथा जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में जोड़ने के लिए कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने विश्व में देश का मान सम्मान बढ़ाया हैं। प्रधानमंत्री का लक्ष्य 2047 तक देश को विश्व के अग्रणी देशों में शामिल करना हैं।

विकसित भारत व विकसित राजस्थान बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है- राठौड़<br>

साथ ही उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री की योजनाओं से सभी वर्गों के लोग लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने कोटपूतली जिले के लिए कई सौगातें दी हैं। जिसमें कोटपूतली में सड़कों का विस्तार, बानसूर तथा पुतली कट पर फ्लाईओवर का निर्माण, अंबाला से अलवर तक हाईवे का निर्माण, युवाओं के एलबीएस कॉलेज में इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया गया है। साथ ही उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों से अपील की कि विकसित भारत तथा विकसित राजस्थान बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है।

राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने गरीबों की पीड़ा को समझते हुए बहुत सारी योजनाएं घर- घर तक पहुंचाई है। पूरे भारत में 11 करोड़ से अधिक महिलाओं को उज्जवला गैस योजना के तहत गैस सिलेंडर वितरित किए हैं। पीने के पानी तथा सिंचाई के लिए हर घर नल योजना, राजस्थान के 23 जिलों के लिए ईआरसीपी योजना इन सभी जिलों के लिए एक वरदान साबित होगी। इस योजना के अंतर्गत 3 लाख हेक्टर भूमि के लिए सिंचाई की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी, साथ ही इसका 90% पैसा केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। राजस्थान की महिलाओं के लिए राजस्थान सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को ₹450 में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

साथ ही उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को बधाई दी तथा शिविर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों- कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की। साथ ही अधिकारियों को इसी तरह आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने आमजन से प्रेम व भाईचारे के साथ मिलकर आगे बढ़ने की बात कही।

विकसित भारत व विकसित राजस्थान बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना है- राठौड़<br>

कार्यक्रम में कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार डागुर, जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल, जिला जनसंपर्क अधिकारी नितिन कुमार, डीटीओ सुनील सैनी, जिला शिक्षा अधिकारी राम सिंह यादव, सूचना एवं प्रौद्योगिकी के उपनिदेशक सुनील मीणा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विपिन चौधरी, सीएमएचओ निर्मल जैन, पीडब्ल्यूडी के सेक्शन इंजीनियर जेपी यादव, उपखंड अधिकारी मुकुट चौधरी, तहसीलदार सौरभ गुर्जर सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि तथा बहुसंख्यक लाभार्थी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

IND vs ENG 3rd Test | इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने की सरफराज खान की तारीफ, कहा- काफी साहस ... Previous post IND vs ENG 3rd Test | इंग्लैंड के सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड ने की सरफराज खान की तारीफ, कहा- काफी साहस …
Ranji Trophy | रणजी में बाबा इंद्रजीत ने जड़ा शानदार शतक, तमिलनाडु के चार विकेट पर बनाए 291 रन Next post Ranji Trophy | रणजी में बाबा इंद्रजीत ने जड़ा शानदार शतक, तमिलनाडु के चार विकेट पर बनाए 291 रन