मरुधर हिंद न्यूज नीमराना (रमेशचंद्र) भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बहरोड में नेशनल हाईवे पर स्थित शिवा ओएशिस रिसोर्ट में एक महत्वपूर्ण दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को वित्तपोषित करने वाली बैंक शाखाओं के अधिकारियों के लिए क्षमता निर्माण करना था।

img 20250725 wa00843099049079437196691

कार्यशाला की मुख्य बातें:

  • कार्यशाला का आयोजन: 24-25 जुलाई 2025 को कोटपूतली-बहरोड़ में हुआ।
  • उद्घाटन: भारतीय रिज़र्व बैंक, जयपुर के उपमहाप्रबंधक श्री विकास अग्रवाल द्वारा किया गया।
  • उद्देश्य: एमएसएमई को वित्तपोषित करने से संबंधित विभिन्न दिशा-निर्देशों को लेकर बैंक अधिकारियों में जागरूकता पैदा करना।
  • सहभागिता: कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, सिकर, झुंझुनू, दौसा, करौली, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, डिंग एवं जयपुर जिले में स्थित विभिन्न बैंकों के एमएसएमई से डील करने वाले लगभग 65 बैंकर्स ने भाग लिया।
  • सत्रों का आयोजन: एमएसएमई पर भारतीय रिज़र्व बैंक के दिशा-निर्देश, भारत सरकार द्वारा हाल ही में की गई पहल, क्रेडिट रेटिंग, Account Aggregator, TReDS एवं एनपीए प्रबंधन आदि विषयों पर सत्र आयोजित किए गए।
img 20250725 wa00861217670282628456104

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *