Home Rajasthan News Kotputli धार्मिक आयोजनों से आपसी सहयोग व समरसता बढ़ती है- कसाना

धार्मिक आयोजनों से आपसी सहयोग व समरसता बढ़ती है- कसाना

0

ग्राम भुरी भड़ाज में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित

न्यूज़ चक्र कोटपूतली। निकटवर्ती ग्राम भुरी भड़ाज की ढ़ाणी मोहनदास वाली में गुरूवार को शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम में हजारो की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। वहीं विशाल भण्डारे में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी भी ग्रहण की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा कि धार्मिक आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग व समरसता बढ़ती है। सार्वजनिक जीवन में हम सभी को एकजुट होकर रहना चाहिये।

वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल कसाना ने भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में ऐसे आयोजनों की बात कही। इस मौके पर जयराम ठेकला एण्ड पार्टी म्हासी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम से पूर्व विशाल कलश यात्रा का आयोजन भी हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। अतिथियों का कमेटी सदस्यों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान पावटा प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, पार्षद तारा पूतली, हरिद्वारी लाल स्वामी, ओमकार दास, उदादास, फूलादास, रामसूदास, बूलाराम, रामनिवास, घीसादास, सागर, सीताराम, शंकर, बनवारी डेलीगेट, जगदीश, गोविन्द मास्टर, ताराचंद, कैलाश, राजू, ख्याली, कमलेश, जेलादास, महेन्द्र, कैलाश, रामावतार, झाबर, गोकुल दास, मदन, मूलचंद, पूरण, रामजीलाल, भवानी, राजू मिस्त्री, रामकुंवार आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

अपने समाचार हमें व्हाट्सएप करें: 9887243320

Exit mobile version