Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली : हाईवे पर रोडवेज बसें आपस में टकराई, मची चीख- पुकार

कोटपूतली : हाईवे पर रोडवेज बसें आपस में टकराई, मची चीख- पुकार

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। नेशनल हाईवे पर पावटा गुरुद्वारा के समीप उस समय अचानक चीख पुकार का माहौल हो गया जब अपनी गति से दौड़ रही दो रोडवेज बसें अचानक से आपस में टकरा गई। दोनों रोडवेज बसें कोटपूतली डीपो की  है।

image editor output image2039076576 1733995233875

जानकारी के अनुसार दोनों रोडवेज बसें निश्चित दूरी पर अपनी गति से दौड़ रही थी। इसी दौरान आगे चल रही बस से आगे एक कार ने अचानक से ब्रेक ले लिए। जिससे बीच में चल रही बस के पीछे वाली बस का संतुलन बिगड़ गया और उसने आगे चल रही बस में टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाईवे पर चीख पुकार मच गई। हाईवे पर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि सवारियों के हल्की चोटें आई हैं।

हादसे के बाद प्रागपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने हादसे की जानकारी जुटाते हुए घायल सवारियों को पावटा सीएचसी में भर्ती करवाया है।

कोटपूतली आगार प्रबंधक मंजू कुमारी ने बताया है कि हादसे में दोनों बसें क्षतिग्रस्त हुई है। हादसे की जानकारी जुटा जा रही है, हालांकि सभी सवारियां सुरक्षित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version