Home Rajasthan News Kotputli कोटपूतली में हथियार की नोंक पर लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

कोटपूतली में हथियार की नोंक पर लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली शहर में पुरानी नगरपालिका के नज़दीक मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने दुकानदार से बंदूक की नोक पर 70,000 रुपए लूट लिए। घटना की जानकारी के बाद से दुकानदारों में दहशत का माहौल है। घटनास्थल पर दुकानदारों ने इकट्ठा होकर विरोध जताया है।

जानकारी के अनुसार कस्बे में सोमवार रात्रि करीब 9.15 बजे पुरानी नगरपालिका के नजदीक सैमसंग कैफे के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए ञतीन अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर व्यापारी शुभम बंसल को लूट लिया। बदमाश ने परचुनी के व्यापारी से 70 हजार का बैग लूटकर फरार हो गए।

इस घटना को लेकर स्थानीय निवासियों ने पुलिस के प्रति नाराजगी दिखाई और विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने घटना के बाद नाकेबंदी कराई है और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को देखा जा रहा है जिससे कि वारदात का खुलासा हो सके।

Exit mobile version