नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: 3 जनवरी से केपटाउन (Capetown) में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा (IND vs SA 2nd Test) मैच खेला जाना है। यह मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। ऐसे में अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को काफी अहम बताया है।
इस मैच के एक दिन पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को काफी महत्वपूर्ण बताया है। रोहित ने कहा, “टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है, जिसे हमें सुरक्षित रखना है और इसे अच्छा, स्वास्थ्य और मनोरंजन बनाए रखना पूरे देश की जिम्मेदारी है।”
Rohit Sharma said, “Test Cricket is something we have to protect and it is the responsibility of all nation to keep it nice, healthy and entertaining”. pic.twitter.com/J9jkmtwtl9
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 2, 2024
यह भी पढ़ें
जानकारी के लिए बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट जीत दर्ज कर ली है। जिसके बाद अब दक्षिण अफ्रीका दूसरा मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश में रहेगी। जबकि भारत भी इस मैच में जीत हासिल कर सीरीज ड्रा करना चाहेगा।
PC : enavabharat
News Chakra