Home Rajasthan News Neemrana माधोसिंहपुरा में सना शेखावत का नीट में चयन होने पर जोरदार स्वागत

माधोसिंहपुरा में सना शेखावत का नीट में चयन होने पर जोरदार स्वागत

0

न्यूजचक्र(रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के ग्राम माधोसिंहपुरा निवासी सना शेखावत पुत्री मुकेश शेखावत का नीट परीक्षा में चयन होने पर ग्राम वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। सना शेखावत को ग्राम वासियों ने साफा पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।

img 20250629 wa01155515707715636110057

सना शेखावत ने अपनी सफलता का श्रेय पिता मुकेश शेखावत और माता सुनीता देवी के साथ-साथ गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि उनके परिवार और गुरुजनों का समर्थन और मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का कारण है। ग्राम वासियों ने सना शेखावत की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस मौके पर मुंडावर विधायक ललित यादव के प्रतिनिधि संजय नंबरदार, नगर कांग्रेस अध्यक्ष वेद प्रकाश सैनी, पूर्व सरपंच सतीश मुद्गल, राजनौता सरपंच नरपत सिंह शेखावत, रतन सिंह शेखावत, मामराज सिंह, संजय कुमार यादव, समाजसेवी कर्मपाल सिंह चौहान, मनोज अध्यापक, कैलाश यादव और सना के मामा जी नरेश चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

सना शेखावत ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक अच्छे चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहती हैं। वह अपने परिवार और गुरुजनों के सपनों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगी। ग्राम वासियों ने सना शेखावत को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हें उम्मीद है कि सना शेखावत अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करेंगी और समाज के लिए एक आदर्श बनेंगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version