राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बनेठी में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। बनेठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में वार्षिकोत्सव, भामाशाह एवं विधार्थी सम्मान समारोह का आयोजन विधायक हंसराज पटेल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि पटेल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

इस मौके पर विधार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पटेल ने कहा कि विधार्थी केवल अपने परिवार की ही नहीं बल्कि पूरे देश व समाज की पूंजी है। जिनके कंधों पर हमारा भविष्य निर्भर है। ऐसे में शिक्षकों को चाहिये कि देश के मजबूत भविष्य के लिये विधार्थी रूपी इस आने वाली पीढ़ी को तैयार करें।
इस मौके पर विधालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों व उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों को सम्मानित किया गया। अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि देवी सिंह तंवर ने की। प्रधानाचार्य राजकुमार बैरवा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन विजय कुमार जांगिड़ ने किया।

इस मौके पर पूर्व प्रधान विक्रम सिंह तंवर, पूर्व सरपंच सुरेश सिंह, पंसस प्रतिनिधि मनोज कुमावत, श्याम लाल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह तंवर, बेगराज सिंह, राकेश पाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, विजेन्द्र सिंह, मंगेज सिंह, बलवीर वर्मा, कप्तान धर्मवीर सिंह, रोहिताश कुमावत व श्रीराम शर्मा समेत बड़ी संख्या में अतिथि, ग्रामीण मौजूद रहे।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.