सेवा भारती का प्रतिभा सम्मान समारोह, 89 प्रतिभाएं सम्मानित
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। सेवा भारती समिति कोटपूतली द्वारा राजकीय विद्यालय में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कोटपूतली ब्लॉक के सभी राजकीय विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सुमन बंसल (अध्यक्षा जयपुर प्रांत) ने मुख्य वक्ता के रूप में सबको संस्कारित शिक्षण के साथ विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर श्रेष्ठ व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश चन्द बंसल (संरक्षक सेवा भारती समिति जयपुर प्रांत) ने सेवा भारती द्वारा किये जा रहे विभिन सेवा कार्यो का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बनवारी लाल बासनीवाल ने की वहीं अतिथियों का परिचय महेश कुमार गोयल (प्रांत सह मंत्री) ने करवाया। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत नगर अध्यक्ष टेकचंद टेलर एवं नारहेडा रतन लाल सैनी एवं संरक्षक शिवकुमार गोयल, किशन शरण बंसल एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण भूषण ने किया।
कार्यक्रम में 89 प्रतिभावान एवं राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर खेल कूद प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए बालक- बालिकाओं का प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह दुपट्टा देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कैलाश चंद्र आचार्य की टीम ने दी ।
कार्यक्रम में अनेक अभिभावक एवं विद्यार्थी तथा शहर के गणमान्य नागरिक एवं सेवा भारती के नगर एवं जिले के कार्यकर्ता बंधु शामिल हुए जिनमें महेश कुमार सैनी मंत्री, सुरेंद्र कुमार बालास्या, संतोष भार्गव उपाध्यक्ष, बीना सोनी सह मंत्री, सुनीता अग्रवाल नगर सह मंत्री, अनीता मिश्रा, नीलू गोड, नगर मंत्री छाजु राम सैनी, रामकिशोर सैनी, सीताराम गुप्ता , सत्यनारायण गोयल, रतनलाल मोरीजावाला, योगाचार्य राजेश लखेरा आदि सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम का संचालन मुरली राम गुर्जर जिला सह मंत्री ने किया। कार्यक्रम में मानव स्थली विद्या मंदिर, वीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के स्काउट बालको ने सेवाएं प्रदान की।