Home Rajasthan News Neemrana रोड़वाल में शहीद भगत सिंह आज़ाद स्मृति वन में अलवर विधायक ने...

रोड़वाल में शहीद भगत सिंह आज़ाद स्मृति वन में अलवर विधायक ने लगाया पौधा, अब तक 5 हजार पौधे रोपे जा चुके

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। पर्यावरण संरक्षण को लेकर नीमराना उपखंड के गांव रोड़वाल में एक सराहनीय पहल जारी है। शुक्रवार को शहीद भगत सिंह आज़ाद स्मृति वन क्षेत्र में अलवर विधायक संजय शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया।विधायक शर्मा ने पार्क में लगाए गए हरे-भरे पौधों को देखकर ग्रामीणों के प्रयासों की सराहना की और इस नेक कार्य के लिए पूरी टीम को बधाई दी।

img 20250711 wa01665296506878944766507

उन्होंने कहा कि प्रकृति से जुड़ना और उसे संवारना आज के समय की सबसे बड़ी ज़रूरत है। पांच साल में 5000 पौधे, स्थानीय लोगों की मेहनत का ही नतीजा है कि पिछले पांच वर्षों में इस स्मृति वन में करीब 5000 पौधे लगाए जा चुके हैं, जिनमें से अधिकतर अब विकसित हो चुके हैं। यह क्षेत्र अब एक पर्यावरणीय प्रेरणा स्थल बनता जा रहा है। इस अवसर पर राधेश्याम बोहरा, दुर्गा प्रसाद, धनश्याम शर्मा, योगेश शर्मा और नीमराना भाजपा मंडल अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की टीम भी उपस्थित रही।

इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण अध्यक्ष जगदीश मास्टर, विरजानंद यादव, राजपाल यादव, जयप्रकाश, राहुल कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता नत्थूराम सैन, रामनिवास होलदार और महेश कुमार भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। ग्रामवासियों ने स्मृति वन को हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प दोहराया और भविष्य में भी इसी तरह के पौधारोपण कार्यक्रम जारी रखने की बात कही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version