
कोटपूतली-बहरोड़। जिले में बढ़ते अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से गुरुवार को पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई (आईपीएस) की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी, थानाधिकारी, चौकी प्रभारी, रीडर सहित डीएसटी, डीएसबी, एजीटीएफ, एमओबी, साइबर, डीटीसी और एसटीटी इकाइयों के अधिकारी शामिल हुए।

एसपी बिश्नोई ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिले में कानून-व्यवस्था मजबूत रहे और अपराध एवं अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। सर्द मौसम में बढ़ने की आशंका वाले संपत्ति संबंधी अपराधों को रोकने के लिए रात्रि गश्त और प्रभावी नकाबंदी के निर्देश दिए गए। उन्होंने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कर पेंडेंसी नियंत्रित रखने पर जोर दिया।

थानों में हिरासत में मौत जैसे संवेदनशील मामलों को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग सुरक्षित रखने के निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा अवैध बांग्लादेशी नागरिकों का सत्यापन कर आवश्यक निष्कासन कार्रवाई, अवैध शराब तस्करों, ड्रग्स एवं हथियार माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाने को कहा गया। जमीन विवादों में इंसदादी कार्रवाई, लोकल एवं स्पेशल एक्ट में प्रभावी कार्यवाही तथा स्थाई वारंटी, पीओ और भगोड़ों की गिरफ्तारी पर भी विशेष बल दिया।
अंत में एसपी ने जनता से मधुर व्यवहार रखते हुए नियमित परिवादियों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



