

![]()
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs SA Test Series) खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन (Capetown) में 3 जनवरी से खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया (Team India) केपटाउन पहुंच गई है। सोशल मीडिया (Social Media) पर बीसीसीआई (BCCI) ने एक वीडियो (Video) शेयर किया है जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) समेत कई खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में सिराज ने खास अंदाज में हैप्पी न्यू ईयर विश करते दिखाई दिए हैं। इस वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़, केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन टीम की बस से उतरते हुए नज़र आए। प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार और रवींद्र जडेजा समेत सभी खिलाड़ी एयरपोर्ट से सीधा होटल पहुंचे। जहां उनका खास अंदाज़ में स्वागत हुआ। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर भी काफी स्टाइलिश लुक में दिखाई दिए।
📍Cape Town#TeamIndia have arrived for the second #SAvIND Test 👌🏻👌🏻 pic.twitter.com/VGCTdk7yzO
— BCCI (@BCCI) January 1, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम एक पारी और 32 रन से गंवा चुकी है। लिहाजा अब टीम इंडिया पूरी कोशिश करेगी इस दूसरे मैच को अपने कब्जे में लेकर सीरीज ड्रा करने की। भारतीय टीम इस मैच में आवेश खान को मौका दे सकती है। आवेश को मोहम्मद शमी की जगह टीम इंडिया में एंट्री मिली है। वहीं दूसरे मैच में रविंद्र जडेजा भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें
भारतीय क्रिकेट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार
PC : enavabharat
News Chakra
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






