Home Uncategorized प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बोई हुई 15 बीघा फसल को किया...

प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बोई हुई 15 बीघा फसल को किया नष्ट एवं रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाया

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना अतिरिक्त प्रभार तहसीलदार अभिषेक यादव ने बताया कि कायसा गांव में सरकारी भूमि खसरा नंबर 1793 और 1830 पर करीब 15 बीघा ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर अवैध रूप से फसल बोई हुई थी।

प्रशासन के द्वारा आज शुक्रवार को सरसों गेहूं की फसल को नष्ट कर अतिक्रमण मुक्त किया है। वही गांव का रास्ता खसरा नंबर 1779 पर ग्रामीणों के द्वारा कब्जा कर अवरुद्ध किया हुआ था। दोनों मामलों में आज कार्रवाई की गई। सरकारी भूमि पर अवैध रूप से बोई गई फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया गया वहीं जेसीबी के द्वारा रास्ते पर किया गया अतिक्रमण को तोड़कर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त किया गया।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0083.mp4

नीमराना डीएसपी सचिन शर्मा का कहना है कि तहसीलदार अभिषेक यादव के द्वारा 26 मार्च को भूमि अधिनियम 91के तहत प्रक्रिया कर अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस जाप्ता मांग की गई थी ।35 आदमियों का पुलिस जाप्ता मौके पर भेज गया और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0090-1.mp4

कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अभिषेक यादव नायब तहसीलदार रामनिवास गोठवाल, कानूनगो हाकिम सिंह यादव, हल्का पटवारी, सरपंच भूपसिंह, नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा सहित भारी पुलिस बल एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहा।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0093.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version