Home Rajasthan News Neemrana राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर एवं टेलर में हुई भिड़ंत, डंपर चालक की...

राष्ट्रीय राजमार्ग पर डंपर एवं टेलर में हुई भिड़ंत, डंपर चालक की हुई मौत

0

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/03/VID-20250328-WA0023.mp4

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र)। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर शाहजहांपुर के पास हरियाणा बॉर्डर के नजदीक दिल्ली रोड पर आज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे दो वाहनों में टक्कर हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पेट्रोलिंग ड्यूटी इंचार्ज देवेंद्र कुमार ने बताया कि शाहजहांपुर से आगे हरियाणा बॉर्डर के पास दिल्ली रोड पर आज शुक्रवार सुबह ट्रेलर एवं पत्थरों से भरे डंपर की की टक्कर हो गई। आगे चल रहे ट्रेलर में पीछे से पत्थरों से भरे डंपर घुस गया जिससे डंपर चालक केबिन में फंस गया।

हादसे की सूचना पर शाहजहांपुर पुलिस व राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। चालक केबिन में बुरी तरह से फंस गया। हाईवे अथॉरिटी पेट्रोलिंग टीम व पुलिसकर्मियों के द्वारा कड़ी मेहनत कर क्रेन की सहायता से घायल चालक को बाहर निकाला गया।

1033 हाईवे एंबुलेंस के द्वारा घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अत्यधिक घायल होने के कारण डॉक्टर के द्वारा डंपर चालक को मृत घोषित कर दिया गया। 1033 हाईवे एंबुलेंस के ड्यूटी इंचार्ज मोनू ने बताया कि मृतक डंपर चालक की पहचान विकास मीणा पुत्र बंसीराम मीणा निवासी शुक्लाबास कोटपूतली के रूप में हुई।

मृतक डंपर चालक विकास मीणा का शव शाहजहांपुर सीएचसी के मोर्चरी में रखवाया गया है। शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर लाल का कहना है कि मृतक व्यक्ति के बारे में हमारे पास अभी पूरी जानकारी नहीं है कि वह कहां का रहने वाला है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version