Home Rajasthan News Behror बसई गांव में बैठक में फैसला, खुशी के अवसर पर किन्नरों को...

बसई गांव में बैठक में फैसला, खुशी के अवसर पर किन्नरों को दी जाएगी सिर्फ 1100 रूपये की राशि।

0

बहरोड़ (न्यूज चक्र) । क्षेत्र के गांव बसई में गुरुवार ग्रामीणो द्वारा किन्नर समाज को बधाई को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। ग्रामीणों द्वारा बैठक का आयोजन कर किन्नर समाज को बधाई को लेकर ग्रामीणों ने लिया फैसला जिसमे 1100 रुपए से ज्यादा कोई नही देगा। ग्रामीणों का कहना है किन्नर जिसके घर में बधाई मांगने जाते हैं, वहां मनमानी राशि वसूलने के लिए अड़ जाते हैं जबकि यह भी नहीं देखा जाता कि वह परिवार किस अवस्था में है। इसलिए बसई ग्रामीणों ने खुशी के अवसर पर किन्नर समाज को 1100 रूपए दिए जायेंगे।

img 20250612 wa0037391604561937345932

बैठक में पूर्व सरपंच रामसिंह प्रजापत, बलराम प्रजापत, भवानी मास्टर, महेंद्र धर्मपाल, गोपाल, संदीप पूर्ण पंच, रामवतार, राकेश, गणेश,धन्नाराम,सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version