बहरोड़/नीमराना। रीको नीमराना कार्यालय द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी नीमराना, नीमराना-द्वितीय, एनआईसी (एम) नीमराना एवं बहरोड में रिक्त वाणिज्यिक, आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, स्कुल एवं हॉस्पिटल भूखण्डों का ई-नीलामी द्वारा आवंटन किया जा रहा है जिससे इन औद्योगिक क्षेत्रों में नया निवेश आकर्षित होगा एवं रोजगार के नये अवसर सृजित होंगें।

“भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-नीलामी प्रक्रिया जारी है। रीको द्वारा जारी किये गये ई-नीलामी नोटिस के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी नीमराना में 3 वाणिज्यिक, 1 स्कूल, 1 हॉस्पिटल, नीमराना-द्वितीय में 1 एवं बहरोड़ में 1 वाणिज्यिक एवं एनआईसी (एम) नीमराना में 3 वाणिज्यिक, 1 ग्रुप हाउसिंग, 4 आवासीय भूखण्डों के लिये धरोहर राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 9 जून है। भूखण्डों के आवंटन हेतु ऑनलाईन बिडिंग 10 जून को 10 बजे से 12 जून 5 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक रीको कार्यालय नीमराना में सम्पर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है।” आर.के. भट्ट, इकाई प्रभारी, RIICO, नीमराना