1 74 1743914962 713419 khaskhabar1566634740486901273

बहरोड़/नीमराना। रीको नीमराना कार्यालय द्वारा औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी नीमराना, नीमराना-द्वितीय, एनआईसी (एम) नीमराना एवं बहरोड में रिक्त वाणिज्यिक, आवासीय, ग्रुप हाउसिंग, स्कुल एवं हॉस्पिटल भूखण्डों का ई-नीलामी द्वारा आवंटन किया जा रहा है जिससे इन औद्योगिक क्षेत्रों में नया निवेश आकर्षित होगा एवं रोजगार के नये अवसर सृजित होंगें। 

1 74 1743914962 713419 khaskhabar1566634740486901273

“भूखण्डों के आवंटन हेतु ई-नीलामी प्रक्रिया जारी है।  रीको द्वारा जारी किये गये ई-नीलामी नोटिस के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र ईपीआईपी नीमराना में 3 वाणिज्यिक, 1 स्कूल, 1 हॉस्पिटल, नीमराना-द्वितीय में 1 एवं बहरोड़ में 1 वाणिज्यिक एवं एनआईसी (एम) नीमराना में 3 वाणिज्यिक, 1 ग्रुप हाउसिंग, 4 आवासीय भूखण्डों के लिये धरोहर राशि जमा कराने की अंतिम तिथि 9 जून है। भूखण्डों के आवंटन हेतु ऑनलाईन बिडिंग 10 जून को 10 बजे से 12 जून 5 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक रीको कार्यालय नीमराना में सम्पर्क कर अधिक जानकारी ले सकते है।” आर.के. भट्ट, इकाई प्रभारी, RIICO, नीमराना 

    Avatar photo

    By Sanjay Hindustani

    संजय हिंदुस्तानी, जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर, MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *