Home Rajasthan News Jaipur शराबबंदी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत, ग्रामीणों को शराबबंदी के लिए...

शराबबंदी आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत, ग्रामीणों को शराबबंदी के लिए किया प्रेरित

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम अंकुर छाबड़ा के कोटपूतली पधारने पर जगह- जगह भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान पूनम अंकुर छाबड़ा ने बताया की शराब से नाता तोड़ो और दूध से नाता जोड़ो। वर्तमान में शराब समाज के लिए एक अभिशाप बन चुकी हैं। हमें गांव-गांव लोगों को शराब छोड़ने और शराब बंदी के लिए प्रेरित करना चाहिए।

img 20230619 wa00064933427710078368357

इस दौरान जय सिंह पायला, अंकित गुर्जर, सुभाष नून, बजरंग नून, सुभाष पायला, सुरेश भरगढ़, धोलाराम, महेंद्र, सैमाल नून सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version