News Chakra

Image Editor Output Image244913189 17464102220192457802459199582443

बहरोड़। कस्बे के निजी होटल में लायंस क्लब की साधारण सभा की बैठक की गयी जिसमें लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नॉमिनेशन कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुरेंद्र यादव ने नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें पमित यादव को अध्यक्ष,महेश पारीक को सचिव और उमेश लवानिया को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

image editor output image244913189 17464102220192457802459199582443

इसके साथ ही बृजराज सिंह चौहान को इमीडिएट अध्यक्ष,डॉ. रतन लाल यादव, किशनलाल अग्रवाल और शिवहरि सैनी को उपाध्यक्ष, डॉ. अनिल गुप्ता,अनिल जांगिड़ और अशोक अग्रवाल को डायरेक्टर, डॉ. विजय मंडोवरा को सह सचिव, रामपाल कुमावत टेलट्वीस्टर और जयसिंह शर्मा को टेमर,सुशील अग्रवाल को मेंबरशिप चेयरपर्सन और महेश यादव को को-चेयरपर्सन, सत्यनारायण अग्रवाल को लियो एडवाइजर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों व पदाधिकारियों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान महेश जैन,उमेश शर्मा,शिवशंकर अग्रवाल,मनोज शर्मा, डॉ जे. आर. राव, कमल शर्मा, सहित लायंस क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

img 20250504 wa0054 14614469987456273855

“लायंस क्लब के समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त करता हूँ, क्लब के समस्त सदस्यों के सहयोग से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे और समाज में किसी भी तरह से पिछड़े तबके को सहयोग करने का प्रयास करेंगे।” – पमित यादव, नवनिर्वाचित अध्यक्ष, लायंस क्लब बहरोड़

    Categories:
    Avatar photo
    संजय हिंदुस्तानी,
    जर्नलिस्ट एन्ड ब्लॉगर,
    MBA/BJMC, अध्यक्ष प्रेस क्लब बहरोड़

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *