न्यूजचक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव को नेशनल हाईवे-48 से जोड़ने वाली नई सड़क कुछ ही महीनों में खराब हालत में पहुंच गई है।
60 लाख रुपये की लागत से जनवरी माह में बनी यह 2 किलोमीटर लंबी सड़क बरसात के मौसम में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के बाद से ही बरसात में पानी भरने की समस्या रही, लेकिन समय रहते नालियों का प्रबंधन नहीं किया गया।

सड़क निर्माण करने वाली श्याम कंस्ट्रक्शन फर्म के मुखिया महेश सैनी ने स्वीकार किया कि बरसात के पानी की निकासी न होने से सड़क को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है और जल्द ही रिपेयर कार्य पूरा कर दिया जाएगा।
