न्यूजचक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड क्षेत्र के फौलादपुर गांव को नेशनल हाईवे-48 से जोड़ने वाली नई सड़क कुछ ही महीनों में खराब हालत में पहुंच गई है।
60 लाख रुपये की लागत से जनवरी माह में बनी यह 2 किलोमीटर लंबी सड़क बरसात के मौसम में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।

img 20250823 wa00907609909569995771593


स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने के बाद से ही बरसात में पानी भरने की समस्या रही, लेकिन समय रहते नालियों का प्रबंधन नहीं किया गया।

img 20250823 wa00894228124407229554073


सड़क निर्माण करने वाली श्याम कंस्ट्रक्शन फर्म के मुखिया महेश सैनी ने स्वीकार किया कि बरसात के पानी की निकासी न होने से सड़क को नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि सड़क को दुरुस्त करने के लिए कर्मचारियों को भेज दिया गया है और जल्द ही रिपेयर कार्य पूरा कर दिया जाएगा।

img 20250823 wa0092383295233212658218

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *