
दिल्ली- जयपुर हाईवे : 6 घंटे की बारिश ने थाम दिए हाईवे पर ट्रकों के पहिए, छोटी गाड़ियों ने शहर की गलियां भी कर दी जाम
न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। दिल्ली- जयपुर हाईवे पर लगते कोटपूतली बहरोड़ क्षेत्र में आज सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी है। रह-रहकर हो रही बारिश ने नेशनल हाईवे पर ट्रकों के पहिए भी थाम दिए हैं। कोटपूतली के पूतली कट से लेकर पनियाला और जयपुर की तरफ पूतली कट से लेकर प्रागपुरा तक नेशनल हाईवे एक बार फिर जाम की भेंट चढ़ गया। लेकिन बड़ी बात यह रही कि जाम से निपटने के लिए सरकारी इंतजाम नजर नहीं आए।

कोटपूतली क्षेत्र में दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर जाम के चलते छोटे चौपाया वाहन व रोडवेज की बसों ने शहर की गलियों का रुख कर लिया, और फिर देखते ही देखते घंटे भर में कोटपूतली शहर की लगभग सभी गलियां जाम हो गई। लेकिन इन वाहन चालकों को मार्ग बताने या रोकने के लिए कोई व्यवस्था नजर नहीं आई।
घरों में घुसा बारिश का पानी, बाल्टियों से निकालते दिखे लोग, ड्रेनेज सिस्टम की खुली पोल
कोटपूतली में सुबह से लगातार हो रही बारिश के चलते निचले इलाकों में घरों और दुकानों में पानी घुस गया। शहर के आसपास के क्षेत्र में भी राजमार्ग से लगते गांव और ढाणियों में ना केवल सड़कें जलमग्न हो गई बल्कि नगर परिषद के ड्रेनेज सिस्टम की भी पोल खोल कर रख दी। लोगों ने बाल्टी व मग्गों की सहायता से घर- दुकानों में भरे पानी को बाहर फेंका।

शहर में पुरानी नगरपालिका तिराहा, दिल्ली दरवाजा, पूतली रोड, कुम्हारों का मोहल्ला, लक्ष्मी नगर, बानसूर रोड, सराय मोहल्ला, जनाना अस्पताल, कृष्णा टॉकीज रोड, मोहल्ला चौधरीयान, अंबेडकर कॉलोनी, कोर्ट और पंचायत समिति परिसर के सामने, दुर्गा माता मंदिर समेत शहर के तमाम इलाके जलमग्न नजर आए और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह से फेल नजर आया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद को बार-बार समस्याओं से अवगत करवाने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि शहर में मास्टर प्लान के तहत की गई तोड़फोड़ के बाद ड्रेनेज सिस्टम को ठीक नहीं किया गया, जबकि शहर में ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
- श्री श्याम मंदिर पर शुक्ल पक्ष एकादशी पर भंडारे का आयोजन
- रामनिवास गोठवाल का तहसीलदार पद पर पदोन्नति होने पर बार संघ नीमराना ने किया स्वागत
- माजरी कलां में निकाली गई तिरंगा यात्रा, देशभक्ति का जज्बा दिखा
- नीमराना नगर पालिका की लापरवाही: विजय बाग रोड पर टूटे चैंबर हादसे को दे रहे हैं निमंत्रण
- फिल्मी स्टाइल में वारदात: प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश !