Home Kotputli Banethi सरूण्ड माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, देखिए पूरा समाचार

सरूण्ड माता मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, देखिए पूरा समाचार

0
Thieves targeted Surund Mata temple

न्यूज चक्र, कोटपूतली। (विकास वर्मा/सीताराम गुप्ता।) कोटपूतली के सरूण्ड माता मंदिर को बीती रात चोरों ने निशाना बनाया है। सुबह जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, भारी हुजुम उमड़ पड़ा। कोटपूतली से एएसपी रामकुमार कस्वां व डीवाईएसपी दिनेश यादव सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से भी जानकारी जुटाई है।


आपको बता दें कि सरूण्ड माता मंदिर कोटपूतली से 7 किलोमीटर की दूरी पर है, और क्षेत्रवासियों की मंदिर में गहरी आस्था है। यहां मंदिर परिसर में जैसे ही चोरी का समाचार लोगों को मिला है, रोष देखने को मिल रहा है। मौके पर सरूण्ड पुलिस पहुंची हुई है और चोरों का सुराग लगाने की कौशिश में जुट गई है।


सरूण्ड थाना प्रभारी शिवशंकर चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि अभी मंदिर की ओर से रिर्पोट पेश नहीं की गई हैं, लेकिन जानकारी के मुताबिक मंदिर से माता के 2 छत्र, 1 मुकुट व लगभग 50 हजार की नगदी चोरी हुई है।
घटना का विडियो समाचार देखें।

Exit mobile version