News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Today News Chakra: पढ़िए, आज समाचारों का न्यूज चक्र

today news chakra
  • बानसूर में भरी दोपहर, भरे बाजार धांय-धांय
  • नीमराना पुलिस ने पकड़े एटीएम लूट के आरोपी
  • प्रदेश की पूर्व सीएम के स्वागत के लिए सड़क पर डटे रहे लोग
  • जयपुर जिला देहात यादव महासभा की नई कार्य कारिणी घोषित
  • रायकरणपुरा विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव
  • और आसपास की खबरें….

बानसूर में भरी दोपहर, भरे बाजार धांय-धांय

today news chakra

न्यूज चक्र। विकास वर्मा। शुरूआत करते हैं एक ऐसे समाचार से जिसने आज निकटवर्ती बानसूर कस्बे में भरी दोपहर सनसनी व दहशत फैला दी। समय दोपहर के करीब 1 बजे होंगे, कि अचानक एक बाईक पर सवार तीन से चार युवकों ने बानसूर के हरसौरा चैक के समीप हवाई फायर कर दिए और फिर एक युवक पर फायर कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची बानसूर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज जुटाए हैं, जिसमें एक बाईक पर तीन से चार नजर आ रहे हैं, जिसमें पीछे बैठा युवक हाथ में कट्टा लहरा रहा है।

बानसूर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाईक पर आए युवकों ने बर्डोदा ग्रामीण बैंक के पास एक युवक से मारपीट की और फिर हवाई फायर करते हुए हरसौरा की तरफ भाग गए। इस बाबत थाने में नामजद युवकों के खिलाफ रिर्पोट पेश की गई है। पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर सोशल मीडिया पर युवक को गोली मारे जाने की खबर फैली, जिसका पुलिस ने खण्डन करते हुए कहा है कि युवक को गोली नहीं लगी है, मारपीट में सर पर चोट लगी है।


तो बानूसर से आज यह बड़ी खबर है, जिसमें आपसी रंजिश के चलते एक युवक से मारपीट और फिर हवाई फायर हुए हैं। मामले के बाद बानूसर बाजार में दहशत का माहौल रहा।

नीमराना पुलिस ने पकड़े एटीएम लूट के आरोपी

today news chakra

नीमराना के मोहल्डिया गांव से 23 जनवरी की रात 12 लाख 70 रूपयों से भरे एक एटीएम को बदमाश उखाड़ ले गए थे। नीमराणा थाना पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए एटीएम लूट के मामले में दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है।

नीमराना थानाप्रभारी गौरव प्रधान ने बताया कि एटीएम लूट मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी एटीएम लूट के लिए रात्री के समय में बुर्का पहनकर सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे कर देते थे तथा एटीएम मशीन को पट्ट से बांधकर गाड़ी की सहायता से उखाड़ कर ले जाते थे। जिसके बाद मशीन से कैश निकालकर मशीन को जमीन में गाड़ देते या फिर कुएं में फेंक देते थे। इस मामले में एक आरोपी को नुंह से व दूसरे को बहरोड़ से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है इस मामले में अभी ओर भी लोग शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

प्रदेश की पूर्व सीएम के स्वागत के लिए सड़क पर डटे रहे लोग

today news chakra

प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का आज दिल्ली से जयपुर जाते समय कार्यकर्ताओं द्वारा जगह -जगह स्वागत किया गया। इस दौरान राजे ने कार्यकर्ताओं को पार्टी की बदौलत ही कांग्रेस को जीतने की बात कही, और कहा कि गहलोत सरकार ने भामाशाह जैसी योजना को बंद कर राजस्थान की जनता के साथ धोखा किया है।

इस दौरान भाजपा नेता सांवत सिंह रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दीपक गुर्जर, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष दिनेश मित्तल, राज कसाना, सवाई खाड़ा, सुभाष प्रधान, सुनील फामड़ा, युवा नेता जयसिंह पायला, विजेन्द्र रावत, हेमराज प्रजापत, गोपाल सोनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहें। इसी प्रकार गोरधनपुरा चैकी स्टैण्ड पर पूर्व सरपंच अशोक घोघड़ के नेतृत्व में स्वागत किया गया।

इस मौके पर भूपेन्द्र यादव, सत्तु सरपंच, दिलीप यादव, मोहन, पूरण मीणा, विजय, निखिल, दयाराम, योगेश, भवानी, तेजपाल, विक्रम सरपंच, विनोद मीणा, हरिश यादव, निर्मल सिंह, रविन्द्र सिंह, विक्रम भैंसलाना, अब्दुल सत्तार खान, हनुमान व विरेन्द्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद रहे।

जयपुर जिला देहात यादव महासभा की नई कार्य कारिणी घोषित

today news chakra

श्री कृष्ण यादव छात्रावास महिला सदन चैमू मे यादव महासभा प्रदेशाध्यक्ष डॉ कर्ण सिंह यादव पूर्व केन्द्रिय मंत्री के मुख्य आतिथ्य एंव जयपुर जिला देहात अध्यक्ष सरदार सिंह चैरिया की अध्यक्षता तथा जगरूपसिंह यादव पूर्व जिलाधीश जयपुर, महेन्द्र सिंह पचेरिया युवा प्रदेशाध्यक्ष, मनीष यादव, हरसहाय यादव , डॉ रामगोपाल यादव, डॉ राम नारायण यादव, छुट्टन यादव , हरीश यादव , वंदना यादव के विशिष्ट आतिथ्य मे कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुये जयपुर जिला देहात यादव महासभा की नई कार्य कारिणी व पदाधिकारीयों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।


जिसमें व्याख्याता रामकरण यादव द्वारा समाज हित के लिए किये गये कार्य, समर्पित भावना, शैक्षणिक व सामाजिक कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता के साथ सक्रियता को देखते हुये जयपुर जिला देहात यादव महासभा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। साथ ही राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, मास्टर श्रीराम यादव व डॉ एस एम यादव को यादव महासभा मे मार्गदर्शक व सलाहकार नियुक्त किया गया है।

रायकरणपुरा विद्यालय ने मनाया वार्षिकोत्सव

today news chakra

रायकरणपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीईओ अनिल यादव रहे। विशिष्ट अतिथि एसीबीईओ दयाराम चोरड़िया, आर पी राजेंद्र सैनी श्योराम सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सैनी ने बच्चों को अच्छी प्रेरणा देते हुए अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान विद्यार्थियों ने अनेज प्रकार की प्रस्तुतियां दी। ग्रामीणों ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया प्रधानाचार्य शेर सिंह ने मुख्य अतिथि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।

मंच संचालन लीलाराम शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर अनिल, राजवीर, महेंद्र शर्मा, शेरसिंह, सपना मीणा, राम लखन, योगेश टेलर, अनीता, संगीता चैहान, राजपाल सिंह, हरद्वारी लाल सोनी, जयसिंह, सवाई सिंह, राजेंद्र सिंह, गोतम भारद्वाज सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।

खड़ब के किसान प्रगतिशील किसानपत्र से सम्मानित

today news chakra

ग्राम खडब निवासी सत्य नारायण यादव ने बतौर प्रगतिशील किसान उपलब्धि अर्जित करते हुए वर्ष 2020-21 में राज्य स्तर पर मोती उत्पादन व प्रबंधन में उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविधालय जोबनेर के तत्वाधान में प्रतिवर्ष सर्वे करवाया जाता है।

जिसमें सत्य नारायण यादव ने यह उपलब्धि हांसिल की है। सत्य नारायण यादव की इस उपलब्धि पर उन्हें जोबनेर स्थित कृषि विश्वविधालय परिसर में सोमवार को आयोजित हुए राज्य स्तरीय कृषक सम्मान पुरूस्कर में कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया द्वारा दस हजार रूपयों की नकद राशि व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया।