Home Rajasthan News ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत, ट्रेलर सड़क से नीचे कूदा

ट्रेलर और कार में जबरदस्त भिड़ंत, ट्रेलर सड़क से नीचे कूदा

0

न्यूज़ चक्र कोटपुतली।  पाटन कस्बे के नीम का थाना रोड पर विद्युत सब स्टेशन के सामने रविवार देर शाम एक कार व ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें जानकारी के अनुसार एक महिला घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कार में एक युवक, दो महिलाएं और एक बच्चा था जो दिल्ली से डोकन जा रहे थे। 

जानकारी के अनुसार विद्युत ग्रिड सब स्टेशन के सामने घुमाव पर एक कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि नीमकाथाना की तरफ जा रही कार का मुंह वापस पाटन की तरफ हो गया. वही ट्रेलर ड्राइवर ने कार को बचाने के चक्कर में ट्रेलर को खाई में कुदा दिया। इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। साथ ही सूचना पर पाटन तहसीलदार ने हादसे की सूचना पुलिस को दी और एंबुलेंस से घायलों को पाटन अस्पताल में भर्ती करवाया।

जानकारी के अनुसार ट्रेलर व कार की आमने- सामने की भिड़ंत में दिल्ली निवासी अर्चना घायल हुई जबकि अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version