
न्यूज़ चक्र/कोटपूतली।
जिला पुलिस लाइन कोटपूतली-बहरोड़ में पुलिस शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम के दौरान बिश्नोई ने पिछले वर्ष ड्यूटी के दौरान देशभर में शहीद हुए 186 पुलिसकर्मियों के नाम पढ़े और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पूरे सम्मान के साथ दो मिनट का मौन रखकर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) वैभव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नीमराना) शालिनी राज, वृत अधिकारी (कोटपूतली) राजेन्द्र बुरड़क, थाना अधिकारी कोटपूतली राजेश कुमार शर्मा सहित जिले के सीओ, थाना अधिकारी, पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों के प्रति सम्मान प्रकट किया।

मीडिया से बातचीत में पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने कहा कि —
“शहीद पुलिसकर्मी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने अपने कर्तव्यपालन में जिस साहस और निष्ठा का परिचय दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए अनुकरणीय रहेगा। पुलिस विभाग अपने इन वीर साथियों के त्याग को सदैव स्मरण रखेगा।”
उन्होंने दीपावली पर्व के दौरान कोटपूतली-बहरोड़ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस टीम की सराहना करते हुए सभी अधिकारियों और जवानों को उनकी सतर्कता एवं उत्कृष्ट ड्यूटी के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के समापन पर पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। पूरा कार्यक्रम अनुशासित, भावनात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में संपन्न हुआ।
Discover more from News Chakra
Subscribe to get the latest posts sent to your email.




