Home Rajasthan News Kotputli यूको बैंक द्वारा कोटपूतली में एग्री एवं रिसोर्स कार्निवल का आयोजन

यूको बैंक द्वारा कोटपूतली में एग्री एवं रिसोर्स कार्निवल का आयोजन

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली।  यूको बैंक द्वारा “एमएसएमई, एग्री एवं रिसोर्स कार्निवल” का भव्य आयोजन कोटपूतली के होटल हाईवे प्रिंस में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ घनश्याम परमार (जीएम, एचआरएम) के स्वागत के साथ हुआ, जिन्हें राजेश कुमार (जेडएम) द्वारा पौधारोपण के माध्यम से सम्मानित किया गया।

img 20250725 wa00203532582918349849163

इसके बाद राजेश कुमार का स्वागत रजनीश कुमार (बीएच, कोटपूतली) द्वारा का स्वागत राजेश कुमार द्वारा किया गया। मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

कार्यक्रम के दौरान अमन जैन (ब्रांच हेड, अलवर) ने कृषि और एमएसएमई विषयों पर प्रभावशाली पीपीटी प्रस्तुति दी। इसके पश्चात राजेश कुमार (जेडएम) ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। घनश्याम परमार ने मानव संसाधन प्रबंधन और बैंक की भूमिका पर प्रकाश डाला।

आयोजन के दौरान पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए, साथ ही एक खुला सत्र भी आयोजित हुआ जिसमें उपस्थित लोगों ने अपने विचार साझा किए। अंत में कोटपूतली यूको बैंक ब्रांच हेड रजनीश कुमार ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का समापन हाई टी के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों और सहभागियों ने सहभागिता की। यह आयोजन न केवल किसानों और लघु उद्योगों को जानकारी देने का माध्यम बना, बल्कि बैंक और कृषि विभाग के मध्य समन्वय को भी सुदृढ़ किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version