गुरूवार, अक्टूबर 9, 2025
होमRajasthan NewsJaipurयूक्रेन में फंसा कोटपूतली चतरपुरा का सचिन, तहसीलदार शर्मा ने व्हाट्सएप कॉलिंग...

यूक्रेन में फंसा कोटपूतली चतरपुरा का सचिन, तहसीलदार शर्मा ने व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए की छात्र से बात, दिया मदद का भरोसा

न्यूज़ चक्र। कोटपूतली के चतरपुरा गांव का सचिन यादव भी कोटपूतली के दो अन्य छात्रों के साथ फंसा हुआ है। सचिन यादव के भाई देवेंद्र ने शुक्रवार रात न्यूज़ चक्र को सचिन के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी दी, जिसके बाद न्यूज़ चक्र टीम ने कोटपूतली तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा के जरिए छात्र सचिन यादव से बात की। इधर तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने भी व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए सचिन यादव से बात की। छात्र सचिन ने बताया कि उसका वीजा किसी कारण से कैंसिल हो गया है, और अब वहां से निकलने में परेशानी हो रही है। जिसके बाद तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा ने जिला कलेक्टर से बात कर छात्र की समस्या को हल करने का भरोसा दिलाया है।

screenshot 20220305 210914 whatsapp5223373472293654641
छात्र सचिन यादव से न्यूज़ चक्र की व्हाट्सएप बातचीत

तहसीलदार शर्मा ने बताया कि यूक्रेन में फंसे क्षेत्र के सभी बच्चों को सकुशल लाने के लिए भारत सरकार पूरे प्रयास कर रही है। हम भी लगातार संपर्क में हैं और क्षेत्र के सभी छात्रों को सकुशल लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


आपको बता दें कि यूक्रेन और रूस के युद्ध के चलते हजारों की संख्या में भारतीय छात्र यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के जरिए लाने का प्रयास कर रही है। एक दिन पहले ही यूक्रेन से कोटपूतली के गोपालपुरा निवासी हंसराज गुर्जर व पवन योगी लौटे हैं। यूक्रेन से लौटने के बाद छात्र हंसराज गुर्जर ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को रोमानिया बॉर्डर तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है। यूक्रेन में घड़ी-घड़ी हो रहे बम धमाकों के चलते छात्र बिल्डिंग या मकान से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। छात्रों के समक्ष खाने-पीने की भी किल्लत हो रही है। यहां तक कि पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। ऐसे में अब यह जरूरी हो गया है कि भारत सरकार स्वयं छात्रों तक पहुंचने का प्रयास करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments