Home Rajasthan News Neemrana अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौके पर मौत

अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौके पर मौत

0

हाईवे पर सकतपुरा के पास हुआ हादसा…

न्यूज़ चक्र, नीमराना (रमेशचंद्र) । शाहजहांपुर के पास नेशनल हाईवे 48 पर सकतपुरा गांव के नजदीक शुक्रवार को बाइक सवार नाना और दोयति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे मौके पर नाना श्रीराम प्रजापत निवासी कुतीना की मौत हो गई, जबकि दोयति गंभीर रूप से घायल हो गई।

screenshot 2025 04 25 20 40 24 04 99c04817c0de5652397fc8b56c3b38171907416378225544246

हादसे की सूचना पर नेशनल हाईवे 1033 की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायल लड़की को नीमराना निजी अस्पताल में भेजा गया, जबकि मृत व्यक्ति का शव शाहजहांपुर सीएचसी में रखवाया गया।

1033 एम्बुलेंस के कर्मचारी मोनू ने बताया कि सकतपुरा गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति श्री राम प्रजापत (55) पुत्र मोहनलाल प्रजापत निवासी कुतीना की मौत हो गई, जबकि उनकी दोयति गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा, जबकि घायल युवती का इलाज नीमराना निजी अस्पताल में चल रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version