Home Rajasthan News Neemrana वंदे गंगाजल जन अभियान: नीमराना में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित, जल संरक्षण...

वंदे गंगाजल जन अभियान: नीमराना में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित, जल संरक्षण को लेकर किया विचार विमर्श

0

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना में आज शनिवार को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र (जयपुर ग्रामीण) की ओर से वंदे गंगाजल जन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्रों में जल एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उद्यमियों को इस पुनीत कार्य में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था। कोटपूतली बहरोड जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बताया कि सरकार के द्वारा जल संरक्षण को लेकर चलाई जा रही मुहिम वंदे गंगा जल संरक्षण योजना पखवाड़े के तहत जल संरक्षण के तहत सीएसआर के तहत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

https://newschakra.com/wp-content/uploads/2025/06/20250614_143347.mp4

कार्यशाला में जल संरक्षण के व्यावहारिक उपायों, उद्योगों में जल प्रबंधन, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और सामूहिक सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। सभी उपस्थित जनों ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे अपने उद्योगों एवं समाज में जल बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

img 20250614 wa01015758263105695678412

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को जल संरक्षण करने को लेकर शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम सिर्फ एक बैठक नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की रक्षा का एक सार्थक कदम साबित हुआ है।

इस अवसर पर नीमराना उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव, तहसीलदार अभिषेक यादव, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आशीष शेखावत, नीमराना विद्युत विभाग के सहायक अभियंता गजेंद्र यादव, कनिष्ठ अभियंता डीपी सिंह, लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के के यादव, नीमराना लघु उद्योग भारतीय अध्यक्ष शंशाक भारद्वाज, सचिव सुनील कुमार जुनेजा, बहरोड अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल सचिन देवेंद्र कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल, जिला प्रदूषण अधिकारी राजकुमार सेहरा, रीको के सीनियर प्रबंधक आरके सिंह, विनोद जैन पारले बिस्कुट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं औद्योगिक इकाइयों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version