News Chakra

Img 20250501 Wa00627614548989102105214

न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना। ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लाक नीमराना की और से मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी दिनेश कुमार को गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से बताया कि विगत 5 वर्षों से लंबित पदोन्नति, समायोजन प्रकरण, वेतन विसंगति एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ की मांगों का सकारात्मक निस्तारण की मांग की गई है।

img 20250501 wa00627614548989102105214

ज्ञापन देने वालों में ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लाक नीमराना के अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव, ग्राम विकास अधिकारी नितिन चौधरी, कमलेश सैनी, उमेश यादव, गौरव सिंह, सुमन, मनोज कुमार यादव, अमित यादव, प्रदीप कुमार यादव उपस्थित रहे। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी ओमप्रकाश निर्मल भी मौजूद रहे।

    Categories:
    Avatar photo

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *