Home Rajasthan News Neemrana जैतपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जैतपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

0

न्यूज चक्र (रमेश चंद) नीमराना, जैतपुर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने बुधवार को उपखंड कार्यालय पहुंचकर नवगठित ग्राम पंचायत बीझपुर में शामिल करने के फैसले पर आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपकर जैतपुर को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की।

20250416 1126203195171329609335134

ग्रामीणों का तर्क है कि जैतपुर में ग्राम पंचायत होने की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। जैतपुर की जनसंख्या बीझपुर से अधिक है, और यहां राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय, 33 केवी सबग्रेड पावर हाउस, विशाल खेल स्टेडियम, पशु चिकित्सा कार्यालय, सहकारी समिति कार्यालय, गौचर भूमि और सरकारी भूमि जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, दो प्राचीन मंदिर और दो आंगनबाड़ी केंद्र भी हैं।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जैतपुर को ग्राम पंचायत नहीं बनाया जाता है, तो वे आगामी चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ज्ञापन देने वालों में हुड़िया जैतपुर धाम के महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महाराज, नीमराना पूर्व प्रधान ताराचंद यादव रवि कुमार नवीन कुमार बिजेंदर पवन कुमार ओम प्रकाश मदनलाल विनोद कुमार बालकिशन कंवर सिंह ताराचंद व अन्य प्रमुख लोग शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version