न्यूज चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के नाघोडी गांव में एक दर्दनाक घटना में कुछ कुत्तों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर पर हमला कर उसे घायल कर दिया। गांव के लोगों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुत्तों से बचाकर घायल मोर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया गया।

डॉ. अरविंद कुमार ने मोर का इलाज किया और उसे दवाएं दीं। इसके बाद मोर को समाजसेवी विनोद कुमार सेन, ऋषि सैनी, सुमित सैनी पंछी प्रेमियों द्वारा गौशाला में ले जाकर उसका आगे का इलाज किया गया।

ग्रामीण सुरेंद्र कुमार प्रजापत, और मोनू प्रजापत, व गौशाला मेंबर ने घायल मोर को बचाकर अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया।
ग्रामीणों की तत्परता से मोर की जान बचाई गई। बाद में घायल मोर को फॉरेस्टर अशोक कुमार वन विभाग को सुपुर्द किया गया। अब मोर की देखभाल वन विभाग द्वारा की जाएगी।