News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

Virat Kohli | इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली के नाम होंगे कई रिकॉर्ड, सचिन-गावस्कर के क्लब …

Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में विराट कोहली

Virat Kohli IND vs ENG Test Series

विराट कोहली (PIC Credit: Social media)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद (Hyderabad) में खेला जाना है। ऐसे में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अपना जलवा दिखाने को तैयार हैं। इस सीरीज में विराट कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। साथ ही वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होने के भी बेहद करीब भी हैं।

टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन के करीब

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 9,000 रन का आंकड़ा पार करने के बेहद करीब हैं। केवल 152 रन बनाकर विराट भारतीयों के बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो विराट वह सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,288) और सुनील गावस्कर (10,122) के बाद ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ 2000 टेस्ट रन

इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली 2000 टेस्ट रन बनाने से केवल नौ रन दूर हैं। हैदराबाद में होने वाले पहले टेस्ट में वह यह कारनामा कर सकते हैं। ऐसा कर वह इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन बनाने की उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।

टेस्ट क्रिकेट में 1000 बाउंड्री

विराट कोहली अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं। वह बड़े शॉट खेलने में काफी माहिर हैं। ऐसे में कोहली टेस्ट क्रिकेट में 1000 बाउंड्री पार करने से केवल नौ शॉट दूर हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में अभी 991 बाउंड्री हैं और वह 1000 बाउंड्री लगाने के मामले में केवल 09 बाउंड्री दूर हैं।

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब

विराट कोहली इस सीरीज में सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। वह घरेलू धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से मज़ह रन दूर हैं। गावस्कर के नाम इंग्लैंड में घरेलू धरती पर 1331 रन है और कोहली इसके बेहद करीब हैं। कोहली ने अभी तक घर में इंग्लैंड के खिलाफ 1015 रन बनाए हैं।



PC : enavabharat

News Chakra