
न्यूज़ चक्र (रमेशचंद्र) नीमराना उपखंड के डाबर वास निवासी युवा विश्वेंद्र सिंह पनवाल ने अपना जन्मदिन एक अनोखे और पुण्य तरीके से मनाया।
उन्होंने गौसेवा को प्राथमिकता देते हुए कई गौशालाओं में जाकर गायों को हरा चारा और हरी सब्जियां खिलाई। युवा विश्वेंद्र ने नाथ बस्ती में लड्डू वितरित किए। उन्होंने मांढन और कुतीना गौशालाओं में जाकर गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया।
इस अवसर पर उनके युवा हम उम्र साथी कपिल पनवाल, अमित, चेतन, नवीन, साहिल आदि युवा मौजूद रहे। सभी ने मिलकर गौसेवा के इस पुण्य कार्य में विश्वेंद्र का साथ दिया। विश्वेंद्र की यह पहल उनके जन्मदिन को खास बनाती है और गौसेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
