News Chakra

कोटपूतली से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र की अधिकृत वेबसाईट

World Cup 2023 Prize Money | वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बारिश, मिलेगी इतनी इ…

World Cup 2023 Prize Money वर्ल्ड कप का खिताब

World Cup 2023 Prize Money

विश्व कप 2023 का ख़िताब

Loading

नई दिल्ली: भारत (India) की मेजबानी में खेले जा रहे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) अब अपने समाप्ति की तरफ बढ़ रहा है। 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाना है। वहीं सेमीफाइनल में शिरकत करने वाली चारों टीमों का नाम भी फाइनल हो गया है। खिताब अपने नाम करने के लिए चारों टीमों को कड़ी मेहनत करनी होगी। ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि ख़िताब जीतने पर विश्व चैंपियन टीम को कितनी प्राइज मनी (World Cup 2023 Prize Money) मिलने वाली है…

इनामी राशि

वर्ल्ड कप का ख़िताब उठाने वाली टीम पर धनवर्षा होने वाली है। आईसीसी ने विश्व कप के लिए कुल 10 मिलियन (83 करोड़ 27 लाख 55 हजार 500 रूपए) अमेरिकी डॉलर का ऐलान किया है। खिताब जीतने वाली टीम को कुल चार मिलियन (33 करोड़ 18 लाख रूपए) अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। जबकि उपविजेता टीम को दो मिलियन (16 करोड़ 59 लाख रुपए) अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को 6.63 करोड़ और प्रत्येक ग्रुप स्टेज मैच के विजेता टीम को 33.17 लाख मिलेंगे।

सेमीफाइनल मुकाबले

बता दें कि, इस विश्व कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा। यहां जो भी टीम जीत दर्ज करेगी वह सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। यहां भी जीतने वाली टीम पहले सेमीफाइनल की विजेता टीम के साथ खिताब के लिए जंग लड़ेगी।

यह भी पढ़ें

सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व-डे

वर्ल्ड कप 2019 में कई मुकाबले बारिश की वजह से प्रभावित हुए थे। कई अन्य टूर्नामेंट में भी बारिश ने मैचों का रोमांच बिगाड़ दिया था। ऐसे में बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए पहले से ही रिजर्व डे रखा है। मैच के दौरान मौसम की वजह से थोड़ा भी खलल आता है तो मुकाबले का रिजल्ट अगले दिन निकाला जाएगा।



PC : enavabharat

News Chakra