
न्यूज चक्र(रमेशचंद्र) नीमराना अभिभाषक संघ के द्वारा बार काउंसलिंग ऑफ राजस्थान में तीन अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन होने पर सोमवार को लड्डू बांटे गए। बार काउंसलिंग का राजस्थान में पंजीयन होने वाले अधिवक्ताओं का सम्मान समारोह नफेसिंह यादव सचिव बार एसोसिएशन नीमराना के द्वारा किया गया।

नफेसिंह यादव ने बताया कि बार काउंसलिंग आफ राजस्थान में अधिवक्ता नवीन बड़सीवाल ,रेखा शर्मा ,बलबीर सिंह चौहान का पंजीयन हुआ है। नीमराना अभिभाषक संघ के द्वारा सोमवार को तीनों अधिवक्ताओं का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया गया और लड्डू बांटकर खुशी जताई गई। बार काउंसलिंग में पंजीयन होने वाले तीनों अधिवक्ताओं को माला पहनाकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर पूर्ण सिंह मीणा, संजय शर्मा, रामनिवास सामरिया, गजेन्द्र सिंह, विजय चौहान, सतीश निभोरिया, विजय प्रकाश शर्मा, सुनील चौहान, अशोक निभोरिया, जितेन्द्र सामरिया,जयकिशन, धर्मेन्द्र यादव, राजेन्द्र सिंह, मनीष यादव,भानु प्रताप सिंह,नवीन बाला,शीतल यादव,शुभिका यादव, विनोद चौहान, हिम्मत सिंह आर्य,पवन सिरोहीवाल,उदय पाल सिंह,अमित सोनी, प्रवीण यादव,राजू शर्मा, सत्यवीर सिंह चौहान, सुभाष नोटरी सहित काफी अधिवक्ता उपस्थित रहे।