न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पनियाला थाना क्षेत्र में पनियाला गांव के समीप एक सरसों के खेत में युवक का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव पर धारदार हथियार के निशान हैं। मौके पर पहुंची पनियाला थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के देवनारायण मंदिर के समीप एक सरसों के खेत में गांव के ही एक युवक का शव मिला है। शव पर धारदार हथियार के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पनियाला थाना पुलिस ने मृतक के शव को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया है, और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी है। पुलिस का कहना है की टीम के द्वारा साक्ष्य जुटाने व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा।
इधर लोगों को जैसे ही खेत में युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली, सनसनी का माहौल हो गया। मृतक की पहचान पनियाला गांव के ही युवक के रूप में हुई है।