Home Rajasthan News Jaipur पावटा : फायरिंग व लूटपाट की घटना के बाद लोगों में आक्रोश,...

पावटा : फायरिंग व लूटपाट की घटना के बाद लोगों में आक्रोश, बंद हुए बाजार

0

मौके पर पहुंचे जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल, फायरिंग व लूटपाट की घटना की ली जानकारी

kmc 20220831 112908

एनसीजी न्यूज़/ न्यूज़ चक्र कोटपूतली । जयपुर ग्रामीण के पावटा में बंदूक की नोक पर घरों में लूटपाट और फिर विरोध करने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में स्थानीय निवासियों के घायल हो जाने से लोगों में आक्रोश फूट पड़ा है। आक्रोशित ग्रामीणों व व्यापारियों ने बाजार बंद करा दिए हैं और धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल पहुंचे हैं और व्यापारियों व स्थानीय निवासियों से समझा इस की जा रही है लेकिन लोगों का आरोप है कि आए दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पा रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और अपराधी बेखौफ होकर अब फायरिंग की घटनाओं को भी अंजाम दे रहे हैं।

जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने किया घटनास्थल का दौरा

आपको बता दें कि आज सुबह 3 से 4 के बीच पावटा की नई सब्जी मंडी कॉलोनी में अज्ञात बदमाश मकानों में घुसे और फिर लूटपाट करने की कोशिश की, लोगों ने विरोध जताया तो फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में एक महिला व युवक घायल हो गए जिन्हें घायल अवस्था में जयपुर रेफर किया गया। घटना की जानकारी जैसे ही आम लोगों तक पहुंची तो लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और फिर बाजार बंद करा दिया गया। घटना के बाद से स्थानीय लोग व व्यापारी दहशत में है। लोगों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं।

व्यापारी व स्थानीय लोगों के बीच बैठकर एसपी मनीष अग्रवाल ने की समझाइश, अपराधियों को शीघ्र पकड़ने का दिया आश्वासन

इधर मौके पर पहुंचे जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल ने लोगों को मामले का जल्द खुलासा करने का भरोसा दिलाया है। वहीं एएसपी विद्या प्रकाश, डीवाईएसपी डॉ. संध्या यादव सहित कोटपूतली, पनियाला व प्रागपुरा थानों के थानाधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और घटनास्थल से जानकारी जुटाई जा रही है।

आपको बता दें कि प्रागपुरा थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी व लूटपाट की घटनाएं घटित हो रही हैं। यहां तक कि चोर शादी ब्याह को कवर करने वाले कैमरामैनों के कैमरे भी नहीं छोड़ रहे हैं। … और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है तो अपराधी बेखौफ और लोगों में आक्रोश पनपना स्वाभाविक है।

अपने क्षेत्र की अपडेट खबर देखने के लिए देखते रहे न्यूज़ चक्र। अपने समाचार हमें फोटो व वीडियो सहित व्हाट्सएप करें 9887 2433 20 पर।

Exit mobile version