Home Rajasthan News रक्त की हर एक बून्द कीमती है- डॉ. पंकज सिंह

रक्त की हर एक बून्द कीमती है- डॉ. पंकज सिंह

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली । देश सेवा करने का जज्बा, जोश और जुनून दिल में हो तो फिर बहाना और जगह कुछ भी हो सकती है। दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित निम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ आदित्य पंकज सिंह का 50 वां जन्मदिवस ‘विशाल रक्तदान’ शिविर व सामाजिक सरोकार के कार्य आयोजित कर मनाया गया। इस अवसर पर निम्स अस्पताल में जन्म लेने वाली कन्याओं के लिए राजेश्वरी योजना का प्रारम्भ किया जिसमें 11000 रु. की एफडी व निशुल्क शिक्षा जैसी प्रोत्साहन सुविधाएं शामिल है।

रक्त की हर एक बून्द कीमती है- डॉ. पंकज सिंह

इस अवसर पर आयोजित भव्य जन्मदिवस समारोह में विभिन्न संस्थानों के डॉक्टर, जनप्रतिनिधि व उद्योगपति शामिल हुए। आपको बता दें कि अस्पताल के निदेशक डॉ आदित्य पंकज सिंह का जन्म दिवस सेवा संकल्प के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने परिवार व अस्पताल स्टाफ व उपस्थित जन समूह के साथ केक काटकर खुशियां साझा की। इस अवसर पर आयोजित रक्तदान शिवर में 1136 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। डॉ. आदित्य पंकज सिंह ने बताया कि रक्त की एक एक बूंद कीमती होती है और इसे डॉक्टर से बेहतर कौन जान सकता है. जहां रक्त की आवश्यकता पड़ने पर, व्यवस्था होते ही मरीज के परिजनों के चेहरे पर उम्मीद के आंसू छलक पड़ते हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह सभी को करना चाहिए।

इस अवसर पर निम्स हॉस्पिटल के चैयरमेन डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने डॉ. पंकज को शुभाशिर्वाद प्रदान किया, डॉ. पंकज की उपलब्धियों को बताया व साथ ही कहा की ‘आप अपने लक्ष्य को प्राप्त करों व समाज की सेवा लगातार करते रहो’।

समारोह में बीएसएफ के जी.एस. संधु, एमएलए आलोक बेनिवाल, गोपाल मीणा, पंच – सरपंच, राष्ट्रीय सडक सुरक्षा परिषद के डॉ. निर्मल जैन, मनीष यादव, राजेश मीणा जमवारामगढ, महावीर गुर्जर राज. विश्वविद्यालय सहित कई अन्य गणमान्य लोगों ने पहुंच कर व्यक्तिगत रुप से बधाई दी।

डॉ. पंकज सिंह ने इस अवसर पर आये हुये आगन्तुकों का धन्यवाद देकर अभिनंनदन किया व साथ ही निम्स हॉस्पिटल व अपने जीवन से जुडे अनुभवों के बारे में बताया। डॉ. पंकज सिंह ने युवाओं से अग्राह किया की वे सदैव देश सेवा के लिए तत्पर रहे, इससे बडा कुछ नहीं है।

Exit mobile version