Home Rajasthan News Kotputli KOTPUTLI : गौरव यात्रा HIGHLIGHTS

KOTPUTLI : गौरव यात्रा HIGHLIGHTS

0

BREAKING….

5: 14 सीएम गहलोत पहुंचे kotputli

5: 16 सभा स्थल पहुंचे सीएम गहलोत

5: 27 क्षेत्रीय विधायक व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव द्वारा जिले की मांग

5: 35 कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का उद्बोधन व इसी दौरान नीमकाथाना के समर्थकों का जिले की मांग को लेकर नारेबाजी व्यवधान

5: 37 प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा का उद्बोधन

5: 49 : पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने कि जिले की पैरवी, कहा ‘मुख्यमंत्री जी मांगा वहीं जाता है जहां मिलने की आस होती है।’

5: 54 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का उद्बोधन

6: 03 सीएम ने कहा – स्वर्गीय राजीव जी आज हमारे बीच होते, अगर उनका मर्डर ना हुआ होता तोदेश के प्रधानमंत्री होते।

6: 11 सीएम ने कहा, विधायक कोई भी काम मांग लो, हमने मना नहीं किया है।

6: 12 सीएम ने कहा, सब मांग पूरी कर रहे है, सिर्फ जिले के अलावा।

6: 14 सीएम ने कहा, जिले के लिए कमेटी बना रखी है।

6: 15 सीएम ने गौरव यात्रा के पदाधिकारियों व सदस्यों को दिया धन्यवाद।

6: 25 सीएम अशोक गहलोत का उद्बोधन समाप्त।

6: 26 विराट नगर विधायक इंद्राज गुर्जर ने दिया धन्यवाद भाषण।

6: 27 सीएम गहलोत हेलीकॉप्टर से जयपुर के लिए रवाना। कार्यक्रम समाप्त।

मंच पर मौजूद हैं – सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद dotasara, क्षेत्रीय विधायक एवं गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव, मंत्री लालचंद कटारिया, शकुंतला रावत, Indraj Gurjar, गोपाल मीणा, आलोक बेनीवाल, सुरेश मोदी।

विस्तृत समाचार थोड़ी देर में वेबसाइट पर उपलब्ध। अपने आसपास की अपडेट खबरों के लिए देखते रहे न्यूज़ चक्र

Exit mobile version