स्कार्फ डे पर परिवहन मंत्री से मिले स्काउट अधिकारी, स्कार्फ पहनाया
न्यूज़ चक्र। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवम गाइड मंडल मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में ‘स्कार्फ डे ‘ के उपलक्ष में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह जी खाचरियावास को उनके निवास पर स्कार्फ पहनाकर संगठन की जानकारी दी गई।
इस मौके मंडल मुख्यालय बनीपार्क जयपुर के एएसओसी पूरन सिंह शेखावत, सीओ गाइड गगनदीप कौर, सीओ स्काउट ब्रजसुंदर मीना, डीटीसी गाइड सुनीता नंदवाना, मालवीय नगर सचिव के के शर्मा, झोटवाड़ा सचिव नवदत सिंह, स्काउट मास्टर गिरिराज शर्मा, उमाकांत शर्मा, एवम रोवर अरुण शर्मा, शुभम शर्मा, रोशन शर्मा उपस्थिति रहे।
इस अवसर पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने स्काउट संगठन की कोरोना काल में की गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। साथ ही संगठन को अनुशान प्रिय बताते हुए निस्वार्थ सेवा करने वाला संगठन बताया, साथ ही स्कार्फ डे की शुभकामनाएं दी।