News Chakra

Capture 2021 07 11 07.48.27

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के केशवाना स्थिति ग्लास फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लगी है। आग की विकरालता को देखते हुए बहरोड़, नीमराना, शाहपुरा व आसपास के क्षेत्रों से भी दमकलें मंगवा कर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


आग की सूचना पर पनियाला थाना भारी जाब्ते के साथ मौके पर मौजूद है। थाना प्रभारी इंद्राज सिंह ने बताया आग ग्लास फैक्ट्री के पैकिंग मैटेरियल में लगी है, लेकिन अभी आग के कारणों का पता नहीं लग पाया है। फिलहाल मौके पर सात आठ दमकल आग को काबू करने के प्रयास में लगी हुई है।

    Categories:
    NEWS CHAKRA