न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। कोटपूतली के पनियाला मोड़ पर आज दोपहर हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मृत्यु हो गई है, जबकि महिला का पति व 2 साल की पुत्री गंभीर घायल हो गए हैं। घायलों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।

कोटपूतली पुलिस चौकी प्रभारी भवानी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पनियाला मोड़ पर एक छोटी गाड़ी व मोटरसाइकिल में टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर सवार 27 वर्षीय महिला अभिलाषा की मृत्यु हो गई जबकि उसका पति रामजस पुत्र ओम प्रकाश आर्य व पुत्री हंसिका गंभीर घायल हो गए। घायलों को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया। जहां इलाज के बाद दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार शाहजहांपुर के मिर्जापुर के रहने के निवासी हैं। कोटपूतली से जन्मोत्सव में शामिल होकर गांव लौट रहे थे।