Home Rajasthan News Jaipur BREAKING kotputli: युवक पर चढ़ा ट्रोला, ड्राइवर फरार

BREAKING kotputli: युवक पर चढ़ा ट्रोला, ड्राइवर फरार

0

न्यूज़ चक्र, कोटपूतली। पनियाला थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे पर मौलाहेड़ा के समीप बने ट्रक बॉडे में ट्रोले की चपेट में आने से एक युवक की मृत्यु हो गई है। सूचना पर पनियाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची है, लेकिन जब तक भीड़ का फायदा उठाकर ट्रोला चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रोले को जप्त कर लिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक युवक के शव को बीडीएम अस्पताल के शवगृह भिजवाया गया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है।

Exit mobile version